नगर पालिका मुनिकीरेती ढालवाला की बोर्ड बैठक में सभासदों ने ईओ पर विकास कार्यों को अवरुद्ध कराने का लगाया आरोप, सभासद बृजेश गिरी ने एजेंडे की कॉपियां फाड़कर दर्ज किया विरोध, ईओ की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल। खारास्रोत स्थित शराब के ठेके को बंद करने के लिए सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया। अध्यक्ष ने ईओ की कार्यप्रणाली से असंतुष्ट होकर उनके स्थानांतरण की मांग की।