एप डाउनलोड करें
विज्ञापन

कानपुर कपड़ा कमेटी के सदस्यों को किया गया सम्मानित

शिखा पांडेय Updated Mon, 29 Dec 2025 11:32 AM IST
Follow Us

कानपुर कपड़ा कमेटी का सदस्य बनना महंगा हो गया है। रविवार को हुई कमेटी की विशेष आमसभा एवं वार्षिक आमसभा में सदस्यता शुल्क 400 रुपये से बढ़ाकर 600 रुपये कर दिया गया है। इसी के साथ 31 मार्च को सूची प्रकाशित होने के बाद सभासदों (सदस्यों) को प्रतिनिधि को न बदलने, 10 प्रतिशत सदस्यों के हस्ताक्षर युक्त आवेदन देने के एक माह में आमसभा बुलाने का फैसला लिया गया। सत्र 2025-27 की नई प्रबंधकारिणी कमेटी के निर्वाचन की औपचारिक घोषणा की गई। नव निर्वाचित डायरेक्टरों को प्रमाणपत्र और वरिष्ठतम सदस्यों को सम्मानित किया गया। मर्चेंट चैंबर में कमेटी के अध्यक्ष अमित दोसर की अध्यक्षता में हुई। दोनों आमसभा में संस्था के संविधान में सर्वसम्मति से महत्वपूर्ण संशोधन किए गए। सभासदों की फर्म में बदलाव की समय-सीमा तीन माह से बढ़ाकर छह माह कर दी गई। प्रतिनिधि परिवर्तन के नियमों में संशोधन करते हुए इसे वित्तीय वर्ष की समाप्ति तक मान्य करने का प्रावधान किया गया। कमेटी का बैंक खाता राष्ट्रीयकृत बैंक में खोलने का अधिकार दिया गया। इसका संचालन अध्यक्ष, प्रधान सचिव एवं कोषाध्यक्ष में से किसी दो के संयुक्त हस्ताक्षर से होगा। इसके अतिरिक्त विशेष आमसभा बुलाने के आवेदन की समय-सीमा, प्रधान सचिव एवं कोषाध्यक्ष की वित्तीय सीमा में भी वृद्धि को मंजूरी दी गई। वार्षिक आमसभा में कमेटी के पूर्व अध्यक्ष विश्वनाथ गुप्ता विस्सू बाबू, पूर्व प्रधान सचिव दीपक कुमार गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष काशी प्रसाद शर्मा सहित 50 वर्षों से अधिक सेवा देने वाले वरिष्ठ सदस्यों और बाजार के प्रतिष्ठित व्यापारियों को सम्मानित किया गया। निर्वाचन प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न कराने वाले मुख्य निर्वाचन अधिकारी सत्यनारायण सिंहानिया एवं उनकी टीम का भी सम्मान किया गया। प्रधान सचिव नवीन कुमार नेवटिया ने वर्ष 2024-25 की वार्षिक रिपोर्ट, बैलेंस शीट, आय-व्यय विवरण, ऑडिटर व डायरेक्टर्स रिपोर्ट, वर्ष 2025-26 का बजट प्रस्तुत किया, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। गुप्ता अग्रवाल एंड सुल्तानिया को वर्ष 2025-26 के लिए ऑडिटर नियुक्त किया गया। निर्वाचन अधिकारियों द्वारा सत्र 2025-27 के लिए अमित दोसर सहित 24 सदस्यों को प्रबंधकारिणी कमेटी का निर्वाचित सदस्य घोषित किया गया। आमसभा में बड़ी संख्या में वस्त्र व्यवसायियों की उपस्थिति रही। सभा का संचालन प्रधान सचिव नवीन कुमार नेवटिया व पूर्व अध्यक्ष श्रीकृष्ण गुप्ता बब्बू भइया ने किया। इसमें राकेश कपूर, अनिल कुमार जैन, नवीन कुमार नेवटिया, चरनजीत सिंह सागरी, रुमित सिंह सागरी, शेषनारायण त्रिवेदी, अभिषेक चावला, रामप्रकाश गुप्ता, अशोक माहेश्वरी आदि शामिल रहे।

Latest

विज्ञापन

Recommended

विज्ञापन
Next
एप में पढ़ें