एप डाउनलोड करें

Bareilly News: सिटी बसों के संचालन के लिए दो और नए रूटों पर सर्वे

बरेली ब्यूरो
Updated Sat, 17 Jan 2026 03:24 AM IST
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

Next Article

आने वाले दिनों में बढ़ेगा बस सेवा का दायरा, स्टॉपेज भी बढ़ाए जाएंगे
और पढ़ें
Trending Videos

बरेली। सिटी बस सर्विसेज के तहत संचालित ई-बसों के लिए शहर में दो और रूटों पर सर्वे शुरू कर दिया गया है। आने वाले कुछ समय में बस सेवा का दायरा बढ़ाया जाएगा। शहर के जो इलाके अब तक बस सिटी बस सेवा से अछूते हैं वहां भी स्टॉपेज बनाए जाएंगे। सुभाषनगर, लाल फाटक, नकटिया समेत कई लंबे रूटों को भी बस सेवा में शामिल किया जाएगा।
देहात के तीन रूटों से 25 ई-बसों काे हटाकर नवंबर में इनका संचालन शहर में शुरू किया गया था। शहर में तीन रूटों पर 60 स्टॉपेज निर्धारित किए गए, लेकिन बसों को यात्री नहीं मिल रहे थे। ज्यादा से ज्यादा लोग सिटी बसों का इस्तेमाल करें इसके लिए एक जनवरी से तीन किलोमीटर तक की यात्रा के लिए न्यूनतम किराया 12 रुपये से घटाकर पांच रुपये कर दिया गया।
विज्ञापन

इसके बाद एक रूट परिवर्तित कर कुर्मांचल नगर, एयरफोर्स स्टेशन, बैरियर टू चौकी, फन सिटी, फिनिक्स मॉल, महानगर कॉलोनी पर भी स्टॉपेज बनाए गए। इसके बाद यात्रियों की संख्या में इजाफा तो हुआ है, लेकिन अपेक्षा के अनुसार बसों को अब भी यात्री नहीं मिल रहे।
शहर के ज्यादा से ज्यादा लोगों को सिटी बस सेवा का लाभ मिले इसको देखते हुए अब दो और रूटों पर सर्वे किया जा रहा है। आने वाले कुछ दिनों में इन रूटों पर नए स्टॉपेज तय कर दिए जाएंगे। संवाद



किराया घटाने और एक रूट में परिवर्तन के बाद बसों को पहले के मुकाबले ज्यादा यात्री मिल रहे हैं। शहर के ज्यादा से ज्यादा लोगों को सिटी बस सेवा का लाभ मिले इसके लिए दो नए रूटों पर सर्वे कराया जा रहा है।- मनीषा दीक्षित, प्रबंध संचालक
विज्ञापन
Next
एप में पढ़ें