एप डाउनलोड करें

UP: मन्नतों के बाद मिला था भाई, डेढ़ साल के मासूम की मौत से बहनों के लगा गहरा सदमा...थम नहीं रहे आंसू

अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा Published by: धीरेन्द्र सिंह Updated Mon, 19 Jan 2026 08:20 AM IST

सार

आगरा के बाह थाना क्षेत्र के मोहल्ला खटीक टूला में रविवार दोपहर घर की  सीढ़ियों के बगल में रखे आधे कटे हुए ड्रम में डूबने से डेढ़ साल के बच्चे की मौत हो गई। दर्दनाक हादसे में इकलाैते बेटे की माैत से मां और दादी बेसुध हो गईं। हादसा दोपहर करीब दो बजे हुआ।
Register For Event
विज्ञापन
मासूम का फाइल फोटाे। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
Follow Us
विज्ञापन

Next Article

विस्तार
वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

बाह कस्बे के खटीक टूला में रविवार दोपहर आधे कटे ड्रम में डूबने से हुई डेढ़ वर्षीय बच्चे कान्हा की मौत से उसकी दोनों बहनें सृष्टि और मोनिका सदमे में हैं। अपने घर की सीढ़ियों पर गुमसुम बैठी दोनों बहनों की नाले पर रखे ड्रम से नजरें नहीं हट रही थीं। पूछने पर बोली ड्रम के पास खेलते समय गिरने से भाई की मौत हुई है। मां ने कई मन्नतें मांगीं थीं, तब भाई नसीब हुआ था। ईश्वर ने एक झटके में राखी वाली कलाई उनसे छीन ली। भाई दूज पर अब किसको टीका करेंगी।
और पढ़ें
Trending Videos


वहीं जब परिजनों कान्हा को फिर से अस्पताल लेकर पहुंचे, तो बस्ती के लोग भी पहुंच गए। कान्हा की दादी भगवान देवी अस्पताल में कान्हा की जिंदगी के लिए ईश्वर से दुआ करने लगीं। बस्ती के लोग भी ईश्वर से कान्हा के जीवित होने की दुआ को कबूल करने की प्रार्थना करते दिखे। पर, अस्पताल में दोबारा से जांच के बाद कान्हा को मृत घोषित कर दिया। अधीक्षक डॉ. जितेंद्र वर्मा ने बताया बच्चे के पेट में पानी भरा हुआ था। दबाने पर कुछ पानी निकलने की वजह से परिजन ोंको भ्रम हुआ था। 


 
विज्ञापन
Next
एप में पढ़ें