बाह कस्बे के खटीक टूला में रविवार दोपहर आधे कटे ड्रम में डूबने से हुई डेढ़ वर्षीय बच्चे कान्हा की मौत से उसकी दोनों बहनें सृष्टि और मोनिका सदमे में हैं। अपने घर की सीढ़ियों पर गुमसुम बैठी दोनों बहनों की नाले पर रखे ड्रम से नजरें नहीं हट रही थीं। पूछने पर बोली ड्रम के पास खेलते समय गिरने से भाई की मौत हुई है। मां ने कई मन्नतें मांगीं थीं, तब भाई नसीब हुआ था। ईश्वर ने एक झटके में राखी वाली कलाई उनसे छीन ली। भाई दूज पर अब किसको टीका करेंगी।
और पढ़ें
वहीं जब परिजनों कान्हा को फिर से अस्पताल लेकर पहुंचे, तो बस्ती के लोग भी पहुंच गए। कान्हा की दादी भगवान देवी अस्पताल में कान्हा की जिंदगी के लिए ईश्वर से दुआ करने लगीं। बस्ती के लोग भी ईश्वर से कान्हा के जीवित होने की दुआ को कबूल करने की प्रार्थना करते दिखे। पर, अस्पताल में दोबारा से जांच के बाद कान्हा को मृत घोषित कर दिया। अधीक्षक डॉ. जितेंद्र वर्मा ने बताया बच्चे के पेट में पानी भरा हुआ था। दबाने पर कुछ पानी निकलने की वजह से परिजन ोंको भ्रम हुआ था।