एप डाउनलोड करें

बच्चे ने स्वर्ग में अपने पिता को पत्र भेजने के लिए लिखा ऐसा भावुक संदेश, पढ़कर छलक जाएंगे आंसू

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला Updated Wed, 05 Dec 2018 01:19 PM IST
विज्ञापन
1 of 4
Teri copland - फोटो : Facebook
Follow Us

Next Article

और पढ़ें
कम उम्र में ही पिता को खो देने का दर्द क्या होता है, ये उनसे बेहतर कोई नहीं बता सकता जिन्होंने इस दर्द को महसूस किया है या कर रहे हैं। ऐसी ही एक ताजा घटना आजकल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें एक 7 वर्षीय बच्चे ने अपने पिता को खो दिया है, लेकिन फिर भी उसे लगता है कि उसके पिता कहीं न कहीं हैं और उसने अपने मृतक पिता को जन्मदिन की बधाई देने के लिए एक पत्र लिख दिया। 
Trending Videos

2 of 4
Child's letter - फोटो : Facebook
इस पत्र में बच्चे ने डाकिये के नाम एक ऐसा भावुक संदेश लिखा है, जिसे पढ़कर आपकी भी आंखों में आंसू आ जाएंगे। उसने लिखा है, 'मिस्टर पोस्टमैन, क्या आप इस पत्र को स्वर्ग में डिलीवर कर देंगे। ये मेरे पापा के लिए है, उनका जन्मदिन है।' 
विज्ञापन

3 of 4
Child's letter - फोटो : Facebook
कुछ हफ्तों बाद डाक विभाग की ओर से इसका जवाब भी आया और जिस खूबसूरती से बच्चे ने अपना पत्र डाक विभाग को भेजा था, उसी खूबसूरती से उन्होंने पत्र का जवाब भी दिया। डाक विभाग ने लिखा, 'स्वर्ग में पत्र भेजना काफी मुश्किल रहा। रास्ते में बहुत सारे तारे आए, जिनका सामना करके स्वर्ग में पहुंचना मुश्किल था। लेकिन हमने पत्र पहुंचा दिया है।'

4 of 4
Teri copland - फोटो : Facebook
लंदन की रहने वाली बच्चे की मां टेरी कोपलैंड बताती हैं कि कुछ समय पहले उनके पति की मौत हो चुकी है, लेकिन उनका बेटा उन्हें जन्मदिन की बधाई देना चाहता था, क्योंकि उसे लगता है कि उसके पिता उसे छोड़कर कहीं नहीं गए हैं बल्कि वो स्वर्ग में रह रहे हैं।  
विज्ञापन
Next
एप में पढ़ें