iPhone 16 के कैमरा कंट्रोल बटन से कर सकते हैं ये 5 काम

अमर उजाला

Tue, 17 September 2024

Image Credit : Apple

एपल ने iPhone 16 सीरीज को लॉन्च किया है जिसके साथ पहली बार नया कैमरा कंट्रोल बटन दिया है। 

Image Credit : Apple

आईफोन 16 सीरीज का यह नया बटन बड़े ही काम का है जिसे आप कई काम कर सकते हैं। आइए जानते हैं।

Image Credit : Apple

इस बटन से आप कैमरा को ओपन कर सकते हैं। इसके अलावा आप वीडियो रिकॉर्डिंग और फोटो क्लिक कर सकते हैं।

Image Credit : Apple

कैमरा कंट्रोल बटन से आप कैमरे के लेंस को भी बदल सकेंगे।

Image Credit : Apple

कैमरे के फ्रेम और फोकस को भी आप नए कैमरा कंट्रोल बटन से एडजस्ट कर सकेंगे।

Image Credit : Apple

इसके अलावा आप इस बटन से कैमरे को जूम कर सकते हैं और एक्सपोजर भी फिक्स कर सकते हैं।

Image Credit : Apple

नए कैमरा बटन के जरिए आप एपल इंटेलिजेंस को भी यूज कर सकते हैं।

Image Credit : apple

इस स्कैम से बच गए तो सब चंगा है, तेज तर्रार ही हो रहे शिकार

अमर उजाला
Read Now