{"_id":"5f4bf8bc8ebc3e17665f4b75","slug":"moharram-tazia-juloos-social-distencing-gorakhpur-city-news-gkp3636784131","type":"story","status":"publish","title_hn":"मुहर्रम की दसवीं को बिना जुलूस निकाले सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कर्बला में दफनाए गए ताजिए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मुहर्रम की दसवीं को बिना जुलूस निकाले सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कर्बला में दफनाए गए ताजिए
विज्ञापन
जाफरा बाजार स्थित कर्बला में ताजिया दफन करते लोग
- फोटो : GORAKHPUR CITY
विज्ञापन
मुहर्रम की दसवीं को बिना जुलूस निकाले सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कर्बला में दफनाए गए ताजिए
गोरखपुर। पहली मुहर्रम से घरों में जारी ‘जिक्रे शहीद-ए-कर्बला’ की महफिलों व मजलिसों का समापन दसवीं मुहर्रम को कुलशरीफ की रस्म के साथ हुआ। कुरआन ख्वानी, फातिहा ख्वानी व दुआ ख्वानी की गई। ‘शहीद-ए-आजम हजरत सैयदना इमाम हुसैन’ व उनके जांनिसारों की शहादत को याद करते हुए खिराजे अकीदत पेश की गई।
दरूदो सलाम का नजराना भी पेश किया गया। इमाम हुसैन व उनके जांनिसारों के इसाले सवाब के लिए इमाम चौकों व घरों में फातिहा-नियाज हुई। शाम को जिन्होंने दसवीं मुहर्रम का रोजा रखा था, उन्होंने मगरिब की अजान पर रोजा खोला। कोरोना वायरस से निजात की दुआ भी हुई।
इमामबाड़ा इस्टेट के सज्जादानशीन अदनान फर्रुख शाह मियां साहब अपने दोनों पुत्रों सैयद आतिफ अली शाह व सैयद अयान अली शाह, जुल्फिकार अहमद, मंजूर आलम आदि के साथ जाफरा बाजार कर्बला पहुंचे। हजरत इमाम हुसैन व उनके जांनिसारों को खिराजे अकीदत पेश करते हुए फातिहा पढ़ी।
जाफरा बाजार कर्बला व तमाम इमाम चौकों पर फातिहा पढ़ने वालों की वजह से चहल-पहल रही। मियां बाजार स्थित मियां साहब इमामबाड़ा के चारों दरवाजे बंद रहे। शासन के गाइडलाइन का पालन कराने के लिए जगह-जगह पुलिस के जवान भी मुस्तैद रहे।
बांटा फल और खाना
अली बहादुर शाह नौजवान कमेटी के की ओर से सैकड़ों लोगों में खाना बांटा गया। इस दौरान अली गजनफर शाह, मो. आसिफ, मो. अनस, मो. आरिफ, मो. तौसीफ, मो. इमरान, मो. कासिम, बबलू कुरैशी, अली कुरैशी, अदनान कुरैशी आदि मौजूद रहे। इधर, धर्मशाला बाजार स्थित दरगाह हजरत नक्को शाह बाबा तथा नार्मल स्थित दरगाह हजरत मुबारक खां शहीद के आसपास के करीब दौ सौ फकीरों में जमुनहिया बाग के नौजवान नूर मोहम्मद, आमिर, हशमत खान, सैफ अली, छोटे, मो. शाहिद ने बिरयानी, पानी व फल बांटे। इमामबाड़ा मुतवलल्लियान कमेटी के सैयद इरशाद अहमद, शकील शाही, अनीस, राशिद हुसैन, मिन्नतुल्लाह आदि ने विभिन्न इलाकों में मास्क और सैनिटाइजर बांटा गया।
कर्बला में सुपुर्दे खाक हुई ताजिया
घरों और इमाम चौकों पर रखे ताजिए को अकीदतमंदों ने बिना जुलूस निकाले व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जाफरा बाजार कर्बला सहित अन्य कर्बला पहुंचकर दफन किया। अहमदनगर चक्सा हुसैन, रसूलपुर, जमुनहिया बाग गोरखनाथ, चक्सा हुसैन, हुमायूंपुर, जटेपुर, शाहपुर, सिविल लाइन, घोसीपुरवा, जाफरा बाजार, मियां बाजार, घासीकटरा, रहमतनगर, अस्करगंज, तुर्कमानपुर, पहाड़पुर, बहरामपुर सहित तमाम मोहल्लों के इमाम चौकों पर फातिहा ख्वानी की वजह से चहल-पहल रही।
Trending Videos
गोरखपुर। पहली मुहर्रम से घरों में जारी ‘जिक्रे शहीद-ए-कर्बला’ की महफिलों व मजलिसों का समापन दसवीं मुहर्रम को कुलशरीफ की रस्म के साथ हुआ। कुरआन ख्वानी, फातिहा ख्वानी व दुआ ख्वानी की गई। ‘शहीद-ए-आजम हजरत सैयदना इमाम हुसैन’ व उनके जांनिसारों की शहादत को याद करते हुए खिराजे अकीदत पेश की गई।
दरूदो सलाम का नजराना भी पेश किया गया। इमाम हुसैन व उनके जांनिसारों के इसाले सवाब के लिए इमाम चौकों व घरों में फातिहा-नियाज हुई। शाम को जिन्होंने दसवीं मुहर्रम का रोजा रखा था, उन्होंने मगरिब की अजान पर रोजा खोला। कोरोना वायरस से निजात की दुआ भी हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
इमामबाड़ा इस्टेट के सज्जादानशीन अदनान फर्रुख शाह मियां साहब अपने दोनों पुत्रों सैयद आतिफ अली शाह व सैयद अयान अली शाह, जुल्फिकार अहमद, मंजूर आलम आदि के साथ जाफरा बाजार कर्बला पहुंचे। हजरत इमाम हुसैन व उनके जांनिसारों को खिराजे अकीदत पेश करते हुए फातिहा पढ़ी।
जाफरा बाजार कर्बला व तमाम इमाम चौकों पर फातिहा पढ़ने वालों की वजह से चहल-पहल रही। मियां बाजार स्थित मियां साहब इमामबाड़ा के चारों दरवाजे बंद रहे। शासन के गाइडलाइन का पालन कराने के लिए जगह-जगह पुलिस के जवान भी मुस्तैद रहे।
बांटा फल और खाना
अली बहादुर शाह नौजवान कमेटी के की ओर से सैकड़ों लोगों में खाना बांटा गया। इस दौरान अली गजनफर शाह, मो. आसिफ, मो. अनस, मो. आरिफ, मो. तौसीफ, मो. इमरान, मो. कासिम, बबलू कुरैशी, अली कुरैशी, अदनान कुरैशी आदि मौजूद रहे। इधर, धर्मशाला बाजार स्थित दरगाह हजरत नक्को शाह बाबा तथा नार्मल स्थित दरगाह हजरत मुबारक खां शहीद के आसपास के करीब दौ सौ फकीरों में जमुनहिया बाग के नौजवान नूर मोहम्मद, आमिर, हशमत खान, सैफ अली, छोटे, मो. शाहिद ने बिरयानी, पानी व फल बांटे। इमामबाड़ा मुतवलल्लियान कमेटी के सैयद इरशाद अहमद, शकील शाही, अनीस, राशिद हुसैन, मिन्नतुल्लाह आदि ने विभिन्न इलाकों में मास्क और सैनिटाइजर बांटा गया।
कर्बला में सुपुर्दे खाक हुई ताजिया
घरों और इमाम चौकों पर रखे ताजिए को अकीदतमंदों ने बिना जुलूस निकाले व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जाफरा बाजार कर्बला सहित अन्य कर्बला पहुंचकर दफन किया। अहमदनगर चक्सा हुसैन, रसूलपुर, जमुनहिया बाग गोरखनाथ, चक्सा हुसैन, हुमायूंपुर, जटेपुर, शाहपुर, सिविल लाइन, घोसीपुरवा, जाफरा बाजार, मियां बाजार, घासीकटरा, रहमतनगर, अस्करगंज, तुर्कमानपुर, पहाड़पुर, बहरामपुर सहित तमाम मोहल्लों के इमाम चौकों पर फातिहा ख्वानी की वजह से चहल-पहल रही।
