ICSI CSEET January 2026: जनवरी सत्र की सीएसईईटी परीक्षा के नतीजे जारी, ऐसे डाउनलोड करें अपना स्कोरकार्ड
ICSI CSEET January 2026 Result: आईसीएसआई ने सीएसईईटी जनवरी 2026 का रिजल्ट 20 जनवरी को दोपहर 2 बजे जारी कर दिया है। परीक्षा 10 और 12 जनवरी को हुई थी। उम्मीदवार अपना रिजल्ट व ई-मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं।
विस्तार
ICSI CSEET January Result 2026: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने कंपनी सेक्रेटरी एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट (CSEET 2026) जनवरी का रिजल्ट आज, 20 जनवरी 2026 को दोपहर 2 बजे जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाकर देख और डाउनलोड कर सकते हैं।
कब हुई थी परीक्षा?
रिजल्ट के साथ उम्मीदवारों का विषयवार अंक विवरण (Subject-wise Break-up) भी जारी किया गया है। स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए लिंक वेबसाइट पर अब लाइव है। परीक्षा का आयोजन 10 और 12 जनवरी 2026 को ऑनलाइन रिमोट-प्रॉक्टर्ड मोड में किया गया था।
- परीक्षा का नाम: कंपनी सचिव कार्यकारी प्रवेश परीक्षा (CSEET)
- आयोजन संस्था: भारतीय कंपनी संचिव संस्थान (ICSI)
- शैक्षणिक सत्र: 2026-27
- परीक्षा तिथि: 10 और 12 जनवरी 2026
- परीक्षा मोड: ऑनलाइन (Remote Proctored)
- आधिकारिक वेबसाइट: icsi.edu
ई-मार्कशीट ऑनलाइन उपलब्ध
आईसीएसआई ने स्पष्ट किया है कि सीएसईईटी जनवरी 2026 सेशन की ई-Result-cum-Marks Statement रिजल्ट जारी होने के तुरंत बाद वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। उम्मीदवार इसे ऑनलाइन ही डाउनलोड कर सकेंगे। मार्कशीट की कोई हार्ड कॉपी डाक से नहीं भेजी जाएगी।
ऐसे करें रिजल्ट डाउनलोड
उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो कर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं:
- सबसे पहले आईसीएसआई की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाएं।
- होमपेज पर ‘STUDENT’ टैब पर क्लिक करें।
- अब CSEET के तहत CSEET Results विकल्प चुनें।
- ‘CSEET Examination Result – January 2026’ लिंक पर क्लिक करें।
- अपना आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें।
- सबमिट करते ही स्क्रीन पर रिजल्ट और ई-मार्कशीट दिख जाएगी।
- रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।
आगे की प्रक्रिया
सीएसईईटी में सफल उम्मीदवार अब सीएस एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम में दाखिले के लिए पात्र होंगे। प्रवेश प्रक्रिया, रजिस्ट्रेशन और आगे की तारीखों से जुड़ी जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आईसीएसआई की आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से विजिट करने की सलाह दी गई है।