CUET PG 2026: सीयूईटी पीजी के लिए पंजीकरण की समय सीमा फिर से बढ़ी, अब इस तारीख तक करें आवेदन
CUET PG 2026 Registration: एनटीए ने सीयूईटी पीजी के लिए आवेदन की अंतिम तिथि एक बार फिर से बढ़ा दी है। इस विस्तार के बाद अभ्यर्थियों को करीब तीन दिनों का अतिरिक्त समय मिल गया है। इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नीचे बताई तारीख से पहले अपना फॉर्म भरकर जमा कर दें।
विस्तार
CUET PG 2026 Last Date: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट फॉर पोस्टग्रेजुएट (CUET PG 2026) के लिए आवेदन की अंतिम तिथि एक बार फिर बढ़ा दी है। जिन उम्मीदवारों ने अब तक आवेदन नहीं किया है, उन्हें अब अतिरिक्त समय दिया गया है। आधिकारिक नोटिस के अनुसार, सीयूईटी पीजी 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया अब 23 जनवरी 2026 तक जारी रहेगी।
इससे पहले रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 20 जनवरी 2026 तय की गई थी। लेकिन उम्मीदवारों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एनटीए ने आवेदन की समयसीमा बढ़ाने का फैसला लिया है।
CUET PG 2026: संशोधित शेड्यूल
एनटीए द्वारा जारी नए शेड्यूल के अनुसार-
- आवेदन की अंतिम तिथि: 23 जनवरी 2026
- आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 25 जनवरी 2026
- करेक्शन विंडो: 28 जनवरी से 30 जनवरी 2026
उम्मीदवार करेक्शन विंडो के दौरान अपने आवेदन फॉर्म में आवश्यक सुधार कर सकेंगे।
उम्मीदवारों के लिए जरूरी निर्देश
एनटीए ने स्पष्ट किया है कि आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे। किसी अन्य माध्यम से भेजे गए आवेदन मान्य नहीं होंगे। प्रत्येक उम्मीदवार को केवल एक ही आवेदन फॉर्म भरने की सलाह दी गई है, क्योंकि एक से अधिक आवेदन करने पर फॉर्म रद्द किया जा सकता है।
इसके अलावा, उम्मीदवार यह सुनिश्चित करें कि रजिस्ट्रेशन के दौरान दिया गया ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर सक्रिय रहे, क्योंकि परीक्षा से संबंधित सभी सूचनाएं इन्हीं माध्यमों से भेजी जाएंगी।
सीयूईटी पीजी हेल्पलाइन
परीक्षा से जुड़े किसी भी प्रश्न के लिए उम्मीदवार एनटीए हेल्पडेस्क से संपर्क कर सकते हैं-
- फोन: 011-40759000, 011-69227700
- ईमेल: helpdesk-cuetpg@nta.ac.in
परीक्षा 157 विषयों के लिए आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा देशभर के 292 शहरों और भारत के बाहर 16 शहरों में आयोजित होगी। सीयूईटी पीजी के जरिए केंद्रीय विश्वविद्यालयों के साथ-साथ राज्य विश्वविद्यालयों, डीम्ड और निजी विश्वविद्यालयों में पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाएगा।
CUET PG 2026: ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो कर आवेदन कर सकते हैं-
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in या exams.nta.ac.in/cuet-pg पर जाएं।
- होमपेज पर CUET PG 2026 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
- आवश्यक व्यक्तिगत और शैक्षणिक जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन करें।
- एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करें।
- परीक्षा शहर और प्रोग्राम का चयन करें।
- जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क जमा करें।
- फॉर्म सबमिट कर कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड कर लें।