सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   gurugram mama killed nephew in doubt if illicit relationship chop dead body in pieces throw in sack bag

अवैध संबंधों के शक में मामा ने की थी भांजे की हत्या, शव को टुकड़ों में काटा, बोरी में डालकर फेंका

अमर उजाला नेटवर्क, गुरुग्राम Published by: पूजा त्रिपाठी Updated Tue, 20 Oct 2020 06:16 PM IST
विज्ञापन
सार
Register For Event

- घर पर हत्या कर शव के टुकड़े कर बोरी में भरे थे, वारदात के बाद चला गया था अपने घर

gurugram mama killed nephew in doubt if illicit relationship chop dead body in pieces throw in sack bag
भांजे की हत्या करने वाला मामा - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गुरुग्राम में पत्नी के साथ अवैध संबंधों के शक में मामा नरेश कुमार उर्फ ऑटो वाले ने अपने भांजे संदीप की हत्या कर शव दो बोरी में डालकर फेंका था। हत्या करने से पहले ऑटो वाले ने अपने भांजे संदीप को काफी अधिक शराब पिलाई थी।

Trending Videos


रात को हत्या करने के बाद शव को दो हिस्सों में काटा और बोरी में भर दिया। अगली रात पत्नी व बच्चों के सो जाने के बाद बोरी में भरे शव को ऑटो में डालकर अशोक विहार फेज-2 के खाली प्लॉट में फेंक दिया और अपने गांव चला गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


पुलिस ने वारदात को सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर मंगलवार को अदालत में पेश किया। आरोपी को एक दिन के रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान वारदात में प्रयुक्त ऑटो व हथियार बरामद किए जाने हैं।

सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध-1) प्रीतपाल ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में ऑटो वाले ने बताया कि दूर की रिश्तेदारी में भांजा संदीप उसके साथ ही बजघेड़ा में किराए पर रहता था। संदीप ने बजघेड़ा चौक पर वैष्णो होटल किया हुआ था।

इसमें संदीप की मामी करीब पांच साल से आठ हजार रुपये महीने पर नौकरी करती थी। ज्यादा बातचीत होने के कारण ऑटो वाले को अपनी पत्नी व भांजे के बीच अवैध संबंध होने का शक हुआ जिसके बाद उसने 13 अक्तूबर की रात को संदीप के साथ बैठकर शराब पी। 

संदीप को काफी अधिक शराब पिलाने के बाद अपने घर ले गया। पत्नी व बच्चों को बाहर कमरे में सुला दिया जबकि वह स्वयं संदीप के साथ अंदर कमरे में सो गया। रात को उसकी गर्दन व कंधों पर चाकू से वार कर हत्या कर दी और कमरा अंदर से बंद कर दिया।

सुबह पत्नी व बच्चों के साथ झगड़ा कर उन्हें होटल पर भेज दिया। पत्नी व बच्चों के जाने के बाद उसने कमरे में रखे शव को दो हिस्सों में काटकर दो बोरियों में भरा। उनका मुंह बांध दिया। रात को पत्नी व बच्चों के सोने के बाद दोनों बोरियां ऑटो में रखकर ले गया और अशोक विहार के खाली प्लॉट में फेंक आया। वापस आकर कपड़े और ऑटो को धो दिया। इसके बाद पत्नी व बच्चों को लेकर वह अपने गांव चला गया।

गौरतलब है कि शुक्रवार को सेक्टर-5 थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि अशोक विहार फेज-3 में दो बोरी में एक व्यक्ति का शव पड़ा है जिसमें से काफी बदबू आ रही है। पुलिस ने शव को पहचान के लिए रखवा दिया और मामले की जांच शुरू कर दी थी।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed