{"_id":"696f56de9550eacd7002b63d","slug":"mohammed-shami-appears-for-sir-hearing-in-kolkata-over-form-discrepancies-2026-01-20","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"कोलकाता: एसआईआर सुनवाई के लिए पेश हुए क्रिकेटर शमी, फॉर्म में अनियमितता पर चुनाव अधिकारियों ने किया था तलब","category":{"title":"Cricket","title_hn":"क्रिकेट","slug":"cricket"}}
कोलकाता: एसआईआर सुनवाई के लिए पेश हुए क्रिकेटर शमी, फॉर्म में अनियमितता पर चुनाव अधिकारियों ने किया था तलब
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, कोलकाता
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Tue, 20 Jan 2026 03:50 PM IST
विज्ञापन
भारतीय पेसर मोहम्मद शमी मंगलवार को कोलकाता में चुनाव अधिकारियों के सामने SIR सुनवाई हेतु पेश हुए। उनके वोटर फॉर्म में अनियमितता होने पर उन्हें और उनके भाई मोहम्मद कैफ को नोटिस भेजा गया था। क्रिकेट प्रतिबद्धताओं की वजह से पिछली तारीख पर अनुपस्थित रहने के बाद शमी ने नई निर्धारित तारीख पर दस्तावेज जमा किए।
मोहम्मद शमी
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी मंगलवार को पश्चिम बंगाल में जारी SIR (एसआईआर/विशेष गहन पुनरीक्षण) प्रक्रिया के तहत चुनाव अधिकारियों के सामने पेश हुए। अधिकारियों के मुताबिक, उनके वोटर एन्यूमरेशन फॉर्म में कुछ अनियमितता पाई गई थीं, जिसके चलते उन्हें सुनवाई के लिए बुलाया गया था।
Trending Videos
शमी दक्षिण कॉलकाता के बिक्रमगढ़ क्षेत्र स्थित एक स्कूल में आवश्यक दस्तावेजों के साथ पहुंचे और सुनवाई में हिस्सा लिया। राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी के कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उनके फॉर्म में कुछ कॉलम भरे नहीं गए थे या उनमें गलतियां पाई गईं, जिसके कारण यह प्रक्रिया आवश्यक बनी।
विज्ञापन
विज्ञापन
मोहम्मद शमी
- फोटो : PTI
सुनवाई के बाद शमी ने क्या कहा?
सुनवाई पूरी होने के बाद, शमी ने कहा कि एसआईआर (चुनाव आयोग) हर किसी की जिम्मेदारी है और इस प्रक्रिया के दौरान सभी को सहयोग करना चाहिए। शमी ने पत्रकारों से कहा, 'कोई समस्या नहीं है। एसआईआर हर किसी का अधिकार है और हम सभी को इस प्रक्रिया में भाग लेना चाहिए। यह हमारी जिम्मेदारी है। इससे किसी को कोई नुकसान नहीं हो रहा है।'
शमी ने कहा, 'मुझे कोई परेशानी नहीं हुई और उन्होंने (चुनाव अधिकारियों ने) इसे अच्छे से संभाला। मैं पिछले 25 वर्षों से यहीं रह रहा हूं। अगर वे मुझे दोबारा बुलाते हैं, तो मैं फिर आऊंगा।' वहीं, अधिकारी के मुताबिक, शमी सुनवाई प्रक्रिया के हिस्से के रूप में अपने पासपोर्ट के साथ उपस्थित हुए, जो लगभग 15 मिनट के भीतर पूरी हो गई।
सुनवाई पूरी होने के बाद, शमी ने कहा कि एसआईआर (चुनाव आयोग) हर किसी की जिम्मेदारी है और इस प्रक्रिया के दौरान सभी को सहयोग करना चाहिए। शमी ने पत्रकारों से कहा, 'कोई समस्या नहीं है। एसआईआर हर किसी का अधिकार है और हम सभी को इस प्रक्रिया में भाग लेना चाहिए। यह हमारी जिम्मेदारी है। इससे किसी को कोई नुकसान नहीं हो रहा है।'
शमी ने कहा, 'मुझे कोई परेशानी नहीं हुई और उन्होंने (चुनाव अधिकारियों ने) इसे अच्छे से संभाला। मैं पिछले 25 वर्षों से यहीं रह रहा हूं। अगर वे मुझे दोबारा बुलाते हैं, तो मैं फिर आऊंगा।' वहीं, अधिकारी के मुताबिक, शमी सुनवाई प्रक्रिया के हिस्से के रूप में अपने पासपोर्ट के साथ उपस्थित हुए, जो लगभग 15 मिनट के भीतर पूरी हो गई।
शमी
- फोटो : ANI
वोटर सूची में दर्ज है नाम, भाई को भी भेजा नोटिस
चुनाव आयोग ने न केवल मोहम्मद शमी बल्कि उनके भाई मोहम्मद कैफ को भी सुनवाई के लिए नोटिस जारी किया है। दोनों कोलकाता नगर निगम के वार्ड नंबर 93 के मतदाता सूची में शामिल हैं, जो रशबेहारी विधानसभा क्षेत्र के तहत आता है। एक अधिकारी के मुताबिक, 'शमी पिछले निर्धारित दिन सुनवाई में शामिल नहीं हो पाए थे क्योंकि वह विजय हजारे ट्रॉफी में बंगाल का प्रतिनिधित्व करने के लिए राजकोट में थे। इसलिए उन्हें नई तारीख दी गई थी।
चुनाव आयोग ने न केवल मोहम्मद शमी बल्कि उनके भाई मोहम्मद कैफ को भी सुनवाई के लिए नोटिस जारी किया है। दोनों कोलकाता नगर निगम के वार्ड नंबर 93 के मतदाता सूची में शामिल हैं, जो रशबेहारी विधानसभा क्षेत्र के तहत आता है। एक अधिकारी के मुताबिक, 'शमी पिछले निर्धारित दिन सुनवाई में शामिल नहीं हो पाए थे क्योंकि वह विजय हजारे ट्रॉफी में बंगाल का प्रतिनिधित्व करने के लिए राजकोट में थे। इसलिए उन्हें नई तारीख दी गई थी।
शमी
- फोटो : ANI
उत्तर प्रदेश से कोलकाता तक: क्रिकेट ने बनाया रास्ता
उत्तर प्रदेश के रहने वाले मोहम्मद शमी कई वर्षों से क्रिकेटिंग करियर के चलते कोलकाता में रह रहे हैं। कम उम्र में ही अपने कोच की सलाह पर उन्होंने कोलकाता का रुख किया। बाद में उनके क्रिकेटिंग सफर को बंगाल रणजी कैप्टन और कोच संबरन बंद्योपाध्याय की मार्गदर्शन में दिशा मिली और उन्हें बंगाल अंडर-22 टीम में जगह मिली। आज उन्हीं की बदौलत भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण में शमी की एक महत्वपूर्ण पहचान है।
SIR प्रक्रिया क्या है?
पश्चिम बंगाल सहित देशभर में चुनाव आयोग मतदाता सूची को अपडेट करने के लिए एसआईआर प्रक्रिया संचालित कर रहा है। इस दौरान वोटर फॉर्म में गलतियां होने या नए पते पर नाम जोड़ने जैसी स्थितियों में लोगों को सुनवाई के लिए बुलाया जा सकता है।
उत्तर प्रदेश के रहने वाले मोहम्मद शमी कई वर्षों से क्रिकेटिंग करियर के चलते कोलकाता में रह रहे हैं। कम उम्र में ही अपने कोच की सलाह पर उन्होंने कोलकाता का रुख किया। बाद में उनके क्रिकेटिंग सफर को बंगाल रणजी कैप्टन और कोच संबरन बंद्योपाध्याय की मार्गदर्शन में दिशा मिली और उन्हें बंगाल अंडर-22 टीम में जगह मिली। आज उन्हीं की बदौलत भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण में शमी की एक महत्वपूर्ण पहचान है।
SIR प्रक्रिया क्या है?
पश्चिम बंगाल सहित देशभर में चुनाव आयोग मतदाता सूची को अपडेट करने के लिए एसआईआर प्रक्रिया संचालित कर रहा है। इस दौरान वोटर फॉर्म में गलतियां होने या नए पते पर नाम जोड़ने जैसी स्थितियों में लोगों को सुनवाई के लिए बुलाया जा सकता है।