एप डाउनलोड करें
विज्ञापन

नैनीताल मानसून मैराथन 14 सितंबर को, टी-शर्ट हुई लांच

हीरा मेहरा Updated Tue, 24 Jun 2025 11:39 AM IST
Follow Us

रन टू लिव संस्था की ओर से आयोजित नैनीताल मानसून मैराथन इस बार 14 सितंबर को होगी। प्रतियोगिता में इस बार 3.67 लाख रुपये के आकर्षक पुरस्कार दिए जाऐंगे। खास बात यह है कि केन्या नाइजीरिया के अलावा प्रतियोगिता में अन्य विदेशी धावक हिस्सा लेंगे। रविवार को आयोजकों ने टी शर्ट की लांचिंग कर प्रतियोगिता के संबंध में जानकारी दी। रन टू लिव के संस्थापक व पूर्व अंतरराष्ट्रीय धावक हरीश तिवारी ने बताया चैलेंज द माउंटेंस एंजॉय द मानसून थीम पर प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, इच्छुक धावक 31 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। मुख्य इवेंट 21 किलोमीटर ओपन मैन में प्रथम पुरस्कार 50 हजार, द्वितीय 25 हजार, तृतीय 15 हजार, चतुर्थ दस हजार रूपए का ईनाम दिया जाएगा, जबकि छठे से दसवीं रैंक हासिल करने वालों को एक-एक हजार रूपए दिए जाएंगे। इसके अलावा सभी 10 किलोमीटर, पांच किलोमीटर, रन फॉर फन वर्ग में आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे।

Latest

विज्ञापन

Recommended

विज्ञापन
Next
एप में पढ़ें