मेरठ जिले में नए साल की सुबह सर्द हवाओं के बीच हुई। दिन निकलते ही मंदिरों और गिरजाघरों में पूजा-अर्चना और प्रार्थना सभाओं का दौर शुरू हो गया। सुबह होते ही लोग एक-दूसरे को नववर्ष की बधाइयां और शुभकामनाएं देते नजर आए। कई लोग मंदिरों में दर्शन और पूजा में लीन दिखे, तो वहीं बड़ी संख्या में लोग गिरजाघरों में आयोजित विशेष प्रार्थना सभाओं में शामिल हुए। लाल कुर्ती स्थित सेंट जोसेफ चर्च में स्वामी यीशु राज, फादर स्टीफन और फादर तारसिस ने विशेष प्रार्थना कराई और सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। नए साल के पहले दिन शहर में धार्मिक सौहार्द और उत्साह का माहौल देखने को मिला।