नगर कोतवाली क्षेत्र के सिकंदरगेट तिराहे पर चाऊमीन बना रहे ठेला संचालक के गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई और कुछ देर बाद सिलेंडर फट गया। इस दौरान ठेला संचालक व इसके पास खड़े ट्राईसाइकिल सवार एक दिव्यांग व्यक्ति ने किसी तरह अपनी जान बचाई। सिकंदरगेट चौकी प्रभारी ने ठेले के पास खड़ी दिव्यांग की ट्राईसाइकिल को आग लगने से बचाया। हालांकि आग से कोई हताहत नहीं हुआ। जबकि आग लगने से ठेला व सामान जलकर राख हो गया।