बदायूं के वजीरगंज थाना क्षेत्र के गांव लहरा-लाडपुर निवासी सोनम उर्फ सोनी (15 वर्ष) की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसी के पिता इकरार ने हंसिया से वार कर की थी। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में पता लगा कि 19 दिसंबर की रात को पिता ने सोनम की हत्या की और शव को चुपचाप सरसों के खेत में फेंककर चला आया। यही वजह रही कि पुलिस को भी शिकायती पत्र नहीं दिया गया। 29 दिसंबर को सोनम का शव सरसों के खेत में मिला। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गला रेतकर हत्या होने की पुष्टि हुई। पुलिस ने आरोपी पिता की निशानदेही पर आलाकत्ल हंसिया बरामद कर लिया। पुलिस ने बुधवार को पूरे मामले का खुलासा किया। इसके बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।