ऑटो मार्केट में पार्किंग की जगह पर अतिक्रमण को लेकर नगर परिषद की टीम ने आज कार्रवाई की। दो दिन मुनादी करवाने के बाद चार घंटे तक अतिक्रमण को लेकर कार्रवाई हुई। अतिक्रमण से तंग दुकानदारों ने खुशी जताई और टीम का सहयोग किया। वहीं, दूसरे व्यापारियों ने टीम की कार्रवाई पर समय देने की मांग की। इसी पूरी कार्रवाई को देखने के लिए नगर परिषद चेयरमैन वीर शांति स्वरूप विशेष रूप से मार्केट पहुंचे। उन्होंने टीम के सदस्यों का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि अतिक्रमण हटाने को लेकर कार्रवाई निरंतर जारी रखे। कुछ व्यापारियों के कारण एशिया की नंबर वन मार्केट का सत्यानाश हो रहा है। मौके पर पहुंचे एक पार्षद ने भी चेयरमैन से कार्रवाई रूकवाने की मांग की और व्यापारियों को समय देने की गुहार लगाई। चेयरमैन ने कहा कि पहले कार्रवाई होगी। उसके बाद इस बारे में विचार दुकानदारों के साथ मिलकर किया जाएगा।