भिवानी जिले में सोमवार दोपहर को हुई तेज बारिश से आमजन को राहत मिली। सुबह से ही जिले में मौसम बदला हुआ था। हालांकि बारिश होने से शहर के निचले इलाकों में हुए जलभराव से राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं, बारिश होने से अधिकतम तापमान में भी कमी आई। शहर के मुख्य बाजार, दिनोद गेट, हांसी गेट, रोहतक गेट दादरी गेट इन क्षेत्रों में जल भराव ज्यादा देखने को मिला। लगातार चार दिनों से उमस वाली गर्मी से परेशान लोगों को बारिश से राहत मिली।