एप डाउनलोड करें

#HarGharTiranga: तिरंगे वाली डीपी के बाद X ने हटाए गोल्डेन और ब्लू टिक, डीपी को लेकर क्या है एक्स की पॉलिसी?

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रदीप पाण्डेय Updated Mon, 14 Aug 2023 12:10 PM IST

सार

एक्स ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर, गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के अकाउंट से गोल्डेन टिक हटा दिया है।
Register For Event
विज्ञापन
Golden Ticks Disappear - फोटो : अमर उजाला
Follow Us
विज्ञापन

Next Article

विस्तार
वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

#HarGharTiranga अभियान के तहत देश के तमाम लोगों और नेताओं ने सोशल मीडिया पर अपनी डिस्प्ले पिक्चर (डीपी) को तिरंगे से बदला है। ट्विटर, फेसबुक पर लाखों लोगों की डीपी में आज तिरंगा ही नजर आ रहा है लेकिन एलन मस्क को यह रास नहीं आ रहा है। एलन मस्क ने डीपी को तिरंगे में बदलने के बाद कई यूजर्स और नेताओं के अकाउंट वेरिफिकेशन यानी चेक मार्क को वापस ले लिया है। 

और पढ़ें
Trending Videos

एक्स ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर, गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के अकाउंट से गोल्डेन टिक हटा दिया है।

यहां गौर करने वाली बात यह है कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपनी डिस्प्ले पिक्चर बदलकर तिरंगे की कर ली है, लेकिन एक्स ने उनके अकाउंट से ग्रे टिक नहीं हटाया है। बीसीसीआई के ट्विटर हैंडल से भी ब्लू टिक हटा लिया गया है।

प्रोफाइल पिक्चर को लेकर क्या है एक्स की पॉलिसी?

स्पैम को रोकने को लेकर एक्स ने प्रोफाइल पिक्चर को लेकर पॉलिसी बनाई है, लेकिन किसी खास अभियान के लिए एक्स की क्या पॉलिसी है, इस संबंध में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। एक्स की पॉलिसी के मुताबिक यदि कोई यूजर अपनी प्रोफाइल पिक्चर या प्रोफाइल नेम बदलता है तो उसके अकाउंट का वेरिफिकेशन (ब्लू, गोल्डेन और ग्रे टिक) खत्म कर दिया जाएगा, हालांकि रिव्यू के बाद कम-से-कम तीन घंटे में वेरिफिकेशन वापस भी मिल सकता है। रिव्यू की अवधि में यदि आपके अकाउंट की प्रोफाइल फोटो या नाम में कोई बदलाव होता है तो आपका अकाउंट सस्पेंड भी हो सकता है। पीएम मोदी का अकाउंट ग्रे चेकमार्क कैटेगरी में आता है। एक्स की डीपी वाली पॉलिसी ग्रे चेकमार्क पर लागू होती या नहीं, इस संबंध में एक्स के हेल्प सेंटर पर कोई स्पष्ट जानकारी उपलब्ध नहीं है।

अलग-अलग रंग के चेकमार्क का मतलब क्या है?

  • ब्लू चेकमार्क (Blue Label/checkmark)
  • ट्विटर पर ब्लू टिक सिर्फ दो ही लोगों को मिलेगा। पहला- जिन्होंने ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन लिया है और दूसरा- जिनके पास एक मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं।
  • गोल्ड चेकमार्क और स्कैयर प्रोफाइल फोटो (Gold checkmark)
  • यह चेकमार्क बताता है कि ये अकाउंट एक आधिकारिक या ऑफिशियल बिजनेस अकाउंट है।
  • ग्रे चेकमार्क (Grey checkmark)
  • ग्रे चेकमार्क बताता है कि ये अकाउंट सरकारी या ऑफिशियल अकाउंट है। ग्रे चेकमार्क राष्ट्रीय स्तर की एजेंसियों को मिलता है। इसके अलावा यह चेकमार्क हेड ऑफ स्टेट, फॉरेन ऑफिशियल स्पॉक्सपर्सन, टॉप डिप्लोमैटिक लीडर, कैबिनेट मेंबर्स (नेशनल लेवल), इंस्टीट्यूशनल अकाउंट्स, टॉप ऑफिशियल और आधिकारिक प्रवक्ताओं को भी मिलता है।
विज्ञापन
Next
एप में पढ़ें